कोरोना के मद्देनजर Lockdown के जरिए जहां पूरी दुनिया में मानवता को बचाने की कोशिश की जा रही है, वहीं इसके नकारात्मक पहलू भी सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर में मानवता को झकझोरने वाली ऐसी ही घटना सामने आई, जहां एक महिला को एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण सड़क किनारे बच्चे को जन्म देना पड़ा।
दरअसल, शहर के सिविल लाइन थाने के समीप बसे घुमक्कड़ जाति के लुहार (लोहपीटा) परिवारों से जुड़ी एक महिला को रविवार दोपहर दो बजे के लगभग प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला के परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस महाराजपुर में मौजूद थी इसलिए मौके पर नहीं पहुंच पाई।
आपको बता दें कि खजुराहो-पन्ना रोड पर सिविल लाइन थाने के समीप सड़क किनारे घुमक्कड़ जाति के ये लुहार झोपडिय़ां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस बीच, परिजनों ने वहां निकल रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन कोई नहीं रुका।