बेंगलुरू में झुग्गी बस्ती बनी कोरोना की हॉटस्पॉट, इलाका किया गया सील
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (16:49 IST)
बेंगुलरु (कर्नाटक)। बेंगलुरू के होंगसांद्रा नगर निकाय वार्ड की झुग्गी बस्ती में एक प्रवासी मजदूर के संपर्क में आने से कुछ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने इलाके का दौरा कर पत्रकारों को बताया कि वहां हर व्यक्ति की जांच करने का निर्णय लिया गया है और 184 लोगों को निर्धारित स्थानों पर क्वारंटाइन में रखा गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले 54 साल के मजदूर को बुखार और खांसी थी, लेकिन कमरे में साथ रहने वाले वाले उसके साथियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
अधिकारी ने बताया कि जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच से यह पुष्टि हुई कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है।
वार्ड के पार्षद भारती रामचंद्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उसके संपर्क में आए 9 अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की गुरुवार को पुष्टि हुई। भारती ने बताया कि इस इलाके में बिहार के करीब 200 प्रवासी मजदूर रहते हैं।
इलाके की आबादी करीब एक हजार है। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
संक्रमित मजदूर के संपर्क में आए लोगों का पता करने के दौरान यह जानकारी मिली कि वह मेट्रो रेल के लिए काम करता है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उसने एक अनाज व्यापारी के यहां काम किया और उसने कई घर में अनाज की बोरी पहुंचाई। (भाषा)