भारत बायोटेक ने ट्वीट में कहा कि 1 मई से अब तक 18 राज्यों को कोवेक्सीन की सीधी आपूर्ति की गई है जिसमें आंध्रप्रदेश, दिल्ली, बिहार, गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। हम अपने प्रयासों को बिना किसी हिचक के बढ़ाते हुए निरंतर टीके की आपूर्ति जारी रखेंगे।
टीका विनिर्माता कंपनी वर्तमान में आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को टीके की सीधी आपूर्ति कर रही है। कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने इससे पहले कहा था कि केंद्र सरकार से प्राप्त आवंटन के आधार पर कंपनी ने 1 मई से राज्यों को वैक्सीन की सीधी आपूर्ति शुरू कर दी है।