पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने 101 दिन बाद कोरोनावायरस को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (14:19 IST)
अहमदाबाद। कोरोनावायरस से जून में संक्रमित हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी को 101 दिन बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे गई।
 
कांग्रेस नेता सोलंकी (66) ने छुट्टी मिलने के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए निजी अस्पताल के कर्मियों को अच्छा उपचार प्रदान कर जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया।
 
गुजरात के आणंद जिले के बोरसाड निवासी सोलंकी को 22 जून को पहले वड़ोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें 30 जून को अहमदाबाद स्थित सीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के बल पर मैं कोरोना से ठीक होकर आज १०१ दिन के बाद घर जा रहा हूँ। CIMS टीम और सारे शुभेच्छको को दिल से धन्यवाद। pic.twitter.com/8gwYYBfEer

— Bharat Solanki (@BharatSolankee) October 1, 2020
सोलंकी ने कहा कि मैं अति आत्मविश्वास में आ गया था कि मुझे कुछ नहीं होगा और बिना एहतियात बरते लोगों से मिलता रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी