कोयंबटूर। 'बिग बास्केट' ने मार्च के महीने में देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से मात्र 2 दिन के भीतर अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को गंवा दिया था। हालांकि कंपनी एक बार फिर तेजी के राह पर लौट आई और उसने 16 दिन में ही 12,000 से अधिक लोगों को काम पर रखा और अपने कामकाज को आगे बढ़ाया।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरि मेनन ने शनिवार को बताया कि दो दिनों के लिए 80 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या कम होने के बाद, हम वास्तव में परेशान थे, क्योंकि आर्डर मिलना जारी था। हमने 16 दिन में 12,300 लोगों को काम पर रखा। इसके माध्यम से हमने अपनी जिजीविषा की शक्ति का प्रदर्शन किया।