पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन कोरोना संक्रमित

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (15:02 IST)
वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उनमें बीमारी के लक्षण हल्के पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने की अपील की।
 
क्लिंटन ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं कुल मिलाकर ठीक हूं और अपने आप को घर पर व्यस्त रख रहा हूं।'
 
उन्होंने कहा कि शुक्र है कि मैंने टीके की खुराक और बूस्टर खुराक ले रखी है जिसने मेरे लक्षणों को हल्का रखा और मैं सभी से टीका लगवाने की अपील करता हूं खासतौर से जब सर्दियां करीब आ रही हैं।
 
जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के 9.86 करोड़ मामले आए हैं। इस महामारी से देश में 10 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी