चुनावी मौसम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने का सियासी असर ?

विकास सिंह

मंगलवार, 9 जून 2020 (19:03 IST)
भोपाल। कोरोना काल में मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने से सियासी गलियारों में अचानक से गहमा-गहमी तेज हो गई है। चुनावी मौसम में सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव हो जाना भाजपा की तैयारियों में एक झटके से कम नहीं है। 
 
सिंधिया है राज्यसभा उम्मीदवार – कोरोना संक्रमण के चलते मार्च में मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की वोटिंग अब 19 जून को होने जा रही है जिसमें भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार है। वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को चुनावी मैदान में उतारकर दो सीटों पर अपनी भी दावेदारी ठोंक दी है। 
 
ऐसे में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग पर सभी की निगाहें लगी हुई है और माना जा रहा था कि सिंधिया वोटिंग से पहले आकर पार्टी के विधायकों के साथ व्यक्तिगत मेल-मुलाकात कर रणनीति तैयार करेंगे। ऐसे में अब जब वोटिंग के लिए मात्र दस दिन का समय बाकी बचा है तब सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने से उनके भोपाल आने की संभावना बहुत ही क्षीण हो गई है। 
उपचुनाव की तैयारियों पर असर- करीब तीन महीने पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संकट काल में अपने क्षेत्र से दूरी बनाए रखने के कारण पहले से ही कांग्रेस के निशाने पर है। पिछले दिनों ग्वालियर में सिंधिया के गुमशुदा होने के पोस्टर पर भी खूब राजनीति हुई। कोरोना काल में ग्वालियर-चंबल से दूर रहने वाले सिंधिया अब कोरोना संक्रमित होने के बाद भी चुनावी मौसम में अगले कुछ और दिन इलाके में नहीं पहुंच पाएंगे। 

24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के लिए अपने प्रमुख सिपाहसलार के कोरोना संक्रमण के चपेट में आने तैयारियों पर यकीनन असर पड़ेगा। पार्टी ने उपचुनाव के लिए जिस संचालन समिति का गठन किया है उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे। सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई इन सीटों पर होने वाले चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के सबसे बड़ा चेहरा है।  
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, पूज्य माताजी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।  
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लगते हुए उनके समर्थक मासूस दिखाई दे रहे है। सिंधिया के गढ़ शिवपुरी से आने वाले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा कहते हैं कि सिंधिया जी को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने ग्वालियर चंबल संभाग में चिंता की लहर व्याप्त हुई है और हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है कि वह जल्द स्वस्थ हो और अंचल में हम सभी का मार्गदर्शन करने के लिए जल्द आए।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी