यहां आने वाले लोगों को सरकार की तरफ से निर्धारित होटलों में 10 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी और इसके लिए उन्हें 1750 पाउंड का भुगतान करना होगा। इसमें होटल का खर्च, परिवहन और पहुंचने के बाद 2 अलग-अलग जांच का खर्च शामिल है। नए मानकों का गंभीर उल्लंघन करने वालों को 10 वर्ष की जेल और 10 हजार पाउंड तक का जुर्माना हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अपने टीकाकरण कार्यक्रम की रक्षा के लिए ये नए उपाय जरूरी हैं जिसके तहत अब तक 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। हम सभी सामान्य जीवन बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। ब्रिटेन या आयरलैंड का कोई भी निवासी जो उच्च खतरों वाले रेड लिस्ट देशों से लौट रहा है, उसे निर्धारित स्थल से इंग्लैंड में प्रवेश करना होगा और सरकार के प्रबंधन वाले किसी क्वारंटाइन केंद्र के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी। कोरोनावायरस लॉकडाउन के आवश्यक यात्रा नियमों में गैर निवासियों को फिलहाल शामिल नहीं किया गया है। (भाषा)