Coronavirus : अमेरिका में कहर मचाने वाले कोरोना के XBB.1.5 वेरिएंट के देश में कितने केस? जानिए

सोमवार, 16 जनवरी 2023 (19:47 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के एक्सबीबी.1.5 स्वरूप से संक्रमण के मामले बढ़कर 26 हो गए हैं। कोरोनावायरस का यही स्वरूप अमेरिका में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है। इंडिया सार्स-कोव-2- जीनोमिक्स कन्सोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने कहा कि एक्सबीबी.1.5 के मामले दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं। यही वायरस चीन मे कहर बरपा रहा है।
 
एक्सबीबी1.5 स्वरूप ओमिक्रॉन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमिक्रॉन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 का उपस्वरूपों का पुन:संयोजन है। आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीए.7 के 14 मामले मिले हैं। इसी उपस्वरूप की वजह से चीन कोविड महामारी से जूझ रहा है। बीए.7 का पश्चिम बंगाल में 4, महाराष्ट्र में 3, हरियाणा व गुजरात में 2-2 और ओडिशा, दिल्ली एवं कर्नाटक में 1-1 मामला मिला है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी