विभाग ने स्पष्ट किया है चूंकि संबंधित वित्त वर्ष का बजट जुलाई में पेश किया गया था। इसमें अधिभार की बढ़ी दरें वर्ष के शुरू से लागू मानी गई थी, इसलिए करदाताओं के इस बकाए पर ब्याज नहीं लगाया जाएगा, लेकिन ब्याज छूट के लिए शर्त यह है कि करदाता ने पुरानी दर पर टीडीएस/टीसीएस सही काटा हो और उसे सही समय के अंदर जमा करा दिया हो।
वर्ष 2019-20 का बजट 5 जुलाई को प्रस्तुत किया गया था। उसमें 2 से 5 करोड़ रुपए के बीच की आय वालों के लिए कर अधिभार बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया। इसी तरह 5 करोड़ रुपए से ऊपर की आय वालों पर अधिभार की दर 37 प्रतिशत कर दी गई थी। पहले अधिभार की दर 15 प्रतिशत थी और बढ़ी दरों को पहली अप्रैल 2019 से लागू माना गया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक स्पष्टीकरण में कहा है कि उसे ऐसे कई मामले नजर में आए हैं जहां करदाताओं ने 1 अप्रैल से 4 जुलाई 2019 के बीच के लेन-देन पर टीडीएस/ टीसीएस (स्रोत पर कर संग्रह) की कटौती अधिभार की बढ़ी हुई दर से नहीं की है, इसलिए उन्होंने चूक की है।
बहरहाल, विभाग ने उनकी कठिनाई को दूर करने के लिए कुछ राहत दी है जिसमें उन्हें डिफाल्ट नहीं माना जाएगा और ब्याज भी नहीं लिया जाएगा। बशर्ते कि ऐसे करदाता तय शर्तो के अनुरूप बकाया कर रिटर्न दाखिल करने से पहले चुका दें। (भाषा)