CBSE के निर्देश, परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को दूर-दूर बैठाएं

बुधवार, 18 मार्च 2020 (16:13 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बोर्ड परीक्षा केंद्रों को छात्रों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
 
इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान मास्क, रूमाल से चेहरे को ढंककर रखने की सलाह दी।
 
ALSO READ: Corona Virus Live updates : बनारस में गंगा आरती पर रोक, यूपी में 15 से ज्यादा संक्रमित
 
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने एक परामर्श में कहा कि परीक्षा केंद्रों पर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी कि बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को एक मीटर की दूरी पर बैठाया जाए।
 
उन्होंने कहा कि जहां कमरे के आकार इस व्यवस्था के अनुकूल नहीं है, वहां परीक्षार्थियों को अन्य कमरों में बैठाने की व्यवस्था की जा सकती है।

परामर्श में कहा गया कि परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों को मास्क पहनना चाहिए या रूमाल से चेहरा ढंकना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी