पिछले सप्ताह टुल्सा रैली में ट्रंप ने इस वायरस के लिए 'कुंग फ्लू' शब्द का इस्तेमाल किया था जिसे नस्ली टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है। प्रेस सचिव इससे जुड़े सवालों का जवाब दे रही थीं। जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप ने क्यों इस शब्द का इस्तेमाल किया? तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने नस्लवादी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। राष्ट्रपति ने बस इस तथ्य की ओर इशारा किया कि वायरस चीन से उभरा है।
उन्होंने कहा कि इस ओर इशारा करना बेहतर है कि चीन हास्यास्पद तरीके से इतिहास फिर से लिखने की कोशिश कर रहा है, हास्यास्पद तरीके से कोरोनावायरस का दोष अमेरिकी सैनिकों पर थोप रहा है। चीन यह करने की कोशिश कर रहा है और राष्ट्रपति यह कह रहे हैं कि नहीं चीन, मैं इस वायरस के लिए इसके उद्गम स्थल पर दोष लगाऊंगा। प्रेस सचिव ने कहा कि इस तरह के मुहावरे का इस्तेमाल एशियाई-अमेरिकी लोगों के लिए नहीं बल्कि ट्रंप इस वायरस के उद्गम स्थल से जोड़ने के लिए कर रहे थे।