बेंगलुरु। कर्नाटक के श्रममंत्री ए. शिवराम हेब्बार ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कपड़ा फैक्टरियों में कार्य कर रहीं 1 लाख से अधिक महिलाओं का काम छूट गया, क्योंकि कई इकाइयां कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के चलते बंद हो गईं।
हेब्बार ने कहा, पिछले साल 983 कपड़ा फैक्टरियां काम कर रही थीं और उनमें 2,86,747 महिलाएं काम कर रही थीं, इस साल एक लाख से अधिक महिलाएं काम पर नहीं लौट पाईं, क्योंकि कई कपड़ा फैक्टरियां कोविड-19 के बाद अब तक खुली नहीं हैं।