nipah virus: मांडविया ने की केरल में निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत होने की पुष्टि

मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (22:28 IST)
nipah virus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने नई दिल्ली में मंगलवार को कहा कि केरल के कोझिकोड जिले में 2 लोगों की मौत निपाह वायरस (Nipah virus) के कारण हुई। मांडविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार की सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घातक वायरस की जांच के लिए केरल के 4 और लोगों के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए हैं। इस बीच केरल सरकार ने मंगलवार को कोझिकोड में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया और लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी।
 
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार 2 लोगों की मौत को गंभीरता से ले रही है और स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड में अलर्ट जारी किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी