लगातार चौथे दिन देश में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 525 की मौत

रविवार, 23 जनवरी 2022 (10:22 IST)
नई दिल्ली। भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,33,533 नए मामले सामने आए जबकि 525 लोगों की मौत हो गई। देश में लगातार चौथे दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़ 92 लाख 37 हजार 264 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 40 लाख 98 हजार 410 कोरोना केसेस जनवरी के 23 दिनों में मिले हैं।
 
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 लाख 87 हजार 205 हो गई है। इस समय देश में मिले संक्रमण के कुल मामलों में से 5.57 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,840 मरीजों की वृद्धि हुई है। 
 
गत 24 घंटे के दौरान 525 संक्रमितों की मौत होने से भारत में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,89,409 तक पहुंच गई। जनवरी में कोरोना की वजह से 8289 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 162.92 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है।
 
Koo App
Update on #COVID19 ▪️ 3,33,533 new cases, 2,59,168 recoveries in the last 24 hours ▪️ Active caseload currently stands at 21,87,205 ▪️ 17.78% daily positivity rate #IndiaFightsCorona https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1791871 - PIB India (@PIB_India) 23 Jan 2022
उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी