नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से कम हो रहा है। कोरोना के घटते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र और दिल्ली में अब मास्क लगाना आवश्यक नहीं है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,335 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 25 हजार 775 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 13,672 रह गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 52 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 181 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई।
इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 24 लाख 90 हजार 922 हो गई है, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 184.31 करोड़ खुराकें दी गई है।