भारत में कोविड-19 के 1,335 नए मामले, दिल्ली-मुंबई को मास्क से मिली राहत

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (10:17 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से कम हो रहा है। कोरोना के घटते मामले को देखते हुए महाराष्‍ट्र और दिल्ली में अब मास्क लगाना आवश्यक नहीं है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,335 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 25 हजार 775 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 13,672 रह गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 52 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 181 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई। 
 
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या में 635 मामलों की कमी दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 24 लाख 90 हजार 922 हो गई है, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 184.31 करोड़ खुराकें दी गई है।
Koo App
#COVID19 UPDATE ➡184.31 cr vaccine doses have been administered so far ➡India’s Active caseload currently stands at 13,672 ➡Recovery Rate currently at 98.76% ➡6,06,036 tests conducted in the last 24 hours Read: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1812171 - PIB India (@PIB_India) 1 Apr 2022
उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी