उन्होंने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए 35 नए मामलों में जयपुर में 8, झुंझुनू में 5, जोधपुर में 4 (3 ईरान से लौटे) दौसा में 3, डूंगरपुर में 2, टोंक में 2 व बीकानेर में 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, वहीं बीकानेर में भी तबलीगी जमात के 1 सदस्य की पत्नी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के 33 जिलों में से 22 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं और राज्य में अब तक 301 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में सबसे अधिक 100 संक्रमित मरीज जयपुर में, जोधपुर में 57 मरीजों में से 36 ईरान से जोधपुर लाए गए लोग शामिल हैं।
भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, चूरु में 10, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 11, उदयपुर में 4, भरतपुर में 5, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 2, पाली में 2, कोटा में 10 मृतक सहित, जैसलमेर, करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में 1-1 संक्रमित मरीज पाया गया है। (भाषा)