राजस्थान में भी बढ़े Corona के 35 नए मामले, कुल 301 संक्रमित

भाषा

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (07:39 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार बढ़कर 301 हो गई है। इसमें सोमवार को संक्रमण के 35 नए मामले शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि कोटा शहर में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए 1 व्यक्ति की रविवार देर रात मौत हो गई।
ALSO READ: राजस्थान के 22 ज़िलों में कोरोना वायरस, संक्रमण चेन रोकने में भीलवाड़ा बन सकता है मिसाल
सोमवार को संक्रमित पाए गए 35 मरीजों में से कोटा के उस परिवार के 9 लोग शामिल हैं जिसके संक्रमण की पुष्टि सोमवार को हुई थी जबकि उसकी मौत रविवार रात हो गई थी।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोटा के एमबीएस अस्पताल में 60 साल के 1 व्यक्ति को निमोनिया, बुखार और खांसी की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया था। वे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए और रात 11 बजे उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: Corona से राजस्थान में बुजुर्ग की मौत, 6 नए मामले आए सामने
उन्होंने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए 35 नए मामलों में जयपुर में 8, झुंझुनू में 5, जोधपुर में 4 (3 ईरान से लौटे) दौसा में 3, डूंगरपुर में 2, टोंक में 2 व बीकानेर में 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, वहीं बीकानेर में भी तबलीगी जमात के 1 सदस्य की पत्नी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के 33 जिलों में से 22 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं और राज्य में अब तक 301 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में सबसे अधिक 100 संक्रमित मरीज जयपुर में, जोधपुर में 57 मरीजों में से 36 ईरान से जोधपुर लाए गए लोग शामिल हैं।
 
भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, चूरु में 10, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 11, उदयपुर में 4, भरतपुर में 5, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 2, पाली में 2, कोटा में 10 मृतक सहित, जैसलमेर, करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में 1-1 संक्रमित मरीज पाया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी