देश में कोरोना मामले 69 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटकर 8.95 लाख

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (23:56 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार देर रात 68.90 लाख से अधिक हो गया और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गई है, जो 8.95 लाख पर आ गई हैं। 
ALSO READ: सावधान, हर 16 सेकंड में पैदा होगा एक मरा हुआ बच्चा, कोरोना से और बिगड़ेंगे हालात
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात तक 57,480 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 68,90,468 हो गई है। इस दौरान 841 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,06,395 हो गई। 
 
राहत की बात यह है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 63,011 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 58,87,473 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 6,876 की कमी दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर गुरुवार रात 8,95,549 रह गई। 
 
महाराष्ट्र 2,41,986 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक 1 लाख से अधिक 1,17,143 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 90,579 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
 
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,395 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,93,884 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,541 और घटकर 2,41,986 रह गई। 
 
इस दौरान 15,575 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,12,016 हो गई है तथा 358 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,430 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.13 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी