नई दिल्ली/ मुंबई। Coronavirus india Update : देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस (coronavirus) की रफ्तार फिर बढ़ रही है। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में 669 मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस के 416 नए मामले सामने आए। देश की राजधानी में संक्रमण दर 14.37 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
महाराष्ट्र में 669 मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 पर अपरिवर्तित रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 435 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,015 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,324 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 9,774 नमूनों की जांच की गई।
भाषा Edited By : Sudhir Sharma