Coronavirus Update : कोरोनावायरस ने मचाया हाहाकार, 1 दिन में महाराष्ट्र में 669 तो दिल्ली में 416 नए मामले

शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (23:00 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। Coronavirus india Update : देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस (coronavirus) की रफ्तार फिर बढ़ रही है। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में 669 मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस के 416 नए मामले सामने आए। देश की राजधानी में संक्रमण दर 14.37 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

7 महीनों में सबसे ज्यादा मामले :  दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 14.37 प्रतिशत रही। यह पिछले सात महीनों में 1 दिन में सबसे अधिक मामले हैं। बीते 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है, हालांकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का कारण कोरोना नहीं है।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,529 हो गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आए थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे।
 
केजरीवाल ने की थी : दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बैठक भी की थी। केजरीवाल ने कहा था कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और ‘हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार’ है।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 4-5 दिन में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है और ये लोग पहले से ही किसी ‘अत्यंत गंभीर’ बीमारी से ग्रसित थे। उन्होंने कहा कि आकलन में पता चला है कि संक्रमित लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
  
महाराष्ट्र में 669 मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 पर अपरिवर्तित रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोनावायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को 694 मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 347 मामले दर्ज किए गए।
 
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 435 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,015 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,324 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 9,774 नमूनों की जांच की गई।
भाषा Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी