केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए। कोरोना से अब तक 4,706 की मौत जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,65,799 पर पहुंच गई।
मंत्रालय के अनुसार, देश में 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।