नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 336 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हुई हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,068 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ एक लाख 46 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान 24,661 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 95.77 प्रतिशत हो गई।
नए मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 1930 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 2,81,919 रह गयी है। इसी अवधि में 336 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,092 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी बनी हुई है।