नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले सामने आने से देश में अब तक महामारी से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 74 हजार 822 हो गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,913 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में तीन और नाम जोड़े जाने तथा महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में मौत का एक और मामला सामने आने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 658 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,913 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 134 की कमी दर्ज की गई है। व