लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के कई अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए वहां मदद के लिए सैनिकों को तैनात किया गया है। दरअसल, कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मद्देनजर ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के कारण लंदन के कई अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए हैं।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के करीब 1,80,000 नए मामले सामने आए थे।(भाषा)