गोवा में कोरोना कर्फ्यू 7 जून तक बढ़ा

शनिवार, 29 मई 2021 (15:09 IST)
पणजी। कोरोना वायरस के घटते संक्रमण के बीच शनिवार को गोवा में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।
 
मुख्‍यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने राज्य में कर्फ्यू 7 जून की सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है। संबंधित जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में गोवा में कोविड-19 के 1,055 नए मामले सामने आए जबकि 32 मरीजों की मौत हुई।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जिन 21 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं, वहां पाबंदियां नहीं हटेंगी। शेष जिलों में कुछ छूट दी जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी