आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को भी मिल रहा है। अगर बात करें लखनऊ ,कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, नोएडा इत्यादि जिलों की तो करोना संक्रमण का भय साफतौर पर लोगों के मन में दिखाई दे रहा है।
आम जनता करोना कर्फ्यू का पालन करते हुए नजर आ रही है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही साथ यूपी पुलिस का सख्त पहरा भी देखने को मिल रहा है। बेवजह घूमने वालों पर यूपी पुलिस की नजर है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से पहले ही निर्देश जारी हो चुके हैं कि करोना कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है जिसके चलते आधी क्षमता के साथ बस सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि इस दौरान निजी गाड़ी या ऑटो, टैंपो और टैक्सी की सेवा पर रोक है। साथ ही साथ मेडिकल स्टोर, किराना की दुकान और दूध-सब्जी छोड़कर सभी दुकानें और सेवाएं बंद है।
भारत सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी, आपातकालीन सेवाएं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पुलिस, अग्नि शमन आदि को इजाजत दी गई है। गर्भवती और रोगियों को चिकित्सा/स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने की अनुमति के चलते लोग अस्पताल जाते हुए नजर आ रहे हैं।