इसी तरह निवेदिता बर्वे ने बताया कि लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं है। सुबह 10 से 12 बजे तक जरूरी सामान- फल, सब्जी, किराना आदि की दुकानें खुली रहती हैं। हालांकि वाहन की अनुमति नहीं है, सभी लोगों को पैदल ही दुकान तक जाना होता है। दुकानदार ही वाहन का उपयोग कर सकते हैं। उन्हें QR कोड दिया गया है, जिसके स्केन के बाद ही पुलिस उन्हें दुकान तक जाने देती है। सभी लोग मास्क का प्रयोग करते हैं और प्रमुख सड़कों पर जरूर सन्नाटा रहता है।