भावनगर में तथा 72, 66 और 55 साल की तीन महिलाओं और 66 और 50 साल के दो पुरुषों यानी कुल 5 लोगों की अहमदाबाद में मौत हो गई। इनमें से भावनगर की महिला और अहमदाबाद की 72 साल की महिला को रक्तचाप और 66 साल के पुरुष को मधुमेह और गुर्दे की बीमारी भी थी।
अब तक अहमदाबाद में सर्वाधिक 43, सूरत में 10, वडोदरा में 7, भावनगर में 7, आणंद, गांधीनगर और पंचमहाल में 2-2, भरूच, पाटण, कच्छ, बोटाद, जामनगर और अरवल्ली में 1-1 मौत हुई है। 127 नए मामलों में 45 महिलाएं और 82 पुरुष हैं।
अहमदाबाद के 50 में से ज्यादातर संक्रमित हॉटस्पॉट इलाकों के हैं। सूरत में 69, राजकोट और वलसाड़ में 2-2, अरवल्ली, गिर-सोमनाथ, खेड़ा और तापी में एक-एक नया मामला आया है।
श्रीमती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में अब तक कुल सर्वाधिक 1298, सूरत में 338, वडोदरा में 188, राजकोट 40, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरूच में 23, गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा 12, पंचमहाल में 11, बनासकांठा 10, अरवल्ली 8, छोटाउदेपुर में 7, महेसाणा और कच्छ में 6-6, बोटाद 5, खेडा, गिर-सोमनाथ, महीसागर, दाहोद और पोरबंदर में 3-3, साबरकांठा और वलसाड़ में 2-2, तापी, जामनगर और मोरबी में 1-1 मामले सामने आए हैं।