भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में अब कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। मंगलवार को इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 99 नए केस सामने आने साथ जिले में मरीजों का आंकड़ा 427 तक पहुंच गया है, वहीं भोपाल में 16 नए पॉजिटिव मामलों के साथ राजधानी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 158 तक पहुंच गई है। अब तक मध्यप्रदेश के 23 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।
भोपाल में 16 नए केस : राजधानी भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में मंगलवार को 16 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मंगलवार तक भोपाल में 158 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। मंगलवार को जिन 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसमें अशफाक नकवी की मौत 11 अप्रैल को हो चुकी है।