Corona Live Updates : ब्रिटेन में एक दिन में 813 लोगों की मौत, अब तक 20 हजार की मौत
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (23:35 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 96 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी थी जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 लाख से अधिक का हो गया था। 7 लाख 78 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना पर फतह भी हासिल की। भारत में कारोना संक्रमित मरीज 24 हजार के पार हो गए। देश में अब तक 779 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...
- दिल्ली में 16 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन।
- ब्रिटेन में बीते एक दिन में 813 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 20 हजार हो गई।
- पंजाब में कोविड-19 के 11 और मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309 हुई।
- भारतीय गृह मंत्रालय ने कहा कि विदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड धारकों के शव भारत लाए जा सकते हैं।
- केन्द्र सरकार के आदेश के बाद मप्र के कुछ इलाकों में दुकानें खुलीं।
- वाराणसी में 8 नए मामलों कोरोना वायरस की पुष्टि, 7 पुलिसकर्मी शामिल।
- योरप में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1 लाख 20 हजार के पार पहुंच गई है।
- स्पेन में कोरोना वायरस से शनिवार को 378 और लोगों की मौत हो गई।
- उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1504 हो गई।
- महाराष्ट्र में अब तक 15 अधिकारियों समेत 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस में पॉजिटिव।
- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब के 22 में से 6 जिलों में अब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों को इलाज के बाद शनिवार को छुट्टी दे दी गई।
- बिहार में 10 और लोग आज पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 238 हो गए हैं।
- भारत सरकार ने रैपिड टेस्ट किट से जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सरकार के मुताबिक कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर दिख रहा है।
- पुडुचेरी में शनिवार को एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसके साथ केन्द्र प्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल चार मामले हो गए हैं।
- कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 489 हो गए हैं।
- कांग्रेस ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजना बनायी जाए।
- आगरा से बस एवं एम्बुलेंस के जरिए सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अस्पताल भेजे गए कोरोना वायरस से संक्रमित 70 मरीज अस्पताल का मुख्य द्वार खुला न होने की वजह से तीन घंटे बाहर सड़क पर ही टहलते रहे।
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 394 कोरोना संक्रमित मिले, 18 की मौत
- सीएम योगी के अधिकारियों को निर्देश, 30 जून तक पब्लिक गेदरिंग की इजाजत नहीं।
- आंध्र में पिछले 24 घंटों में 61 नए मामले, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार पार। अब तक 31 की मौत
- संत कबीर नगर जिले में एक ही परिवार के 18 सदस्यों सहित 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
- जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के 70 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की शनिवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। यह इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली छठी मौत है।
- बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ कर 225 हो गए।
- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर भगवान जगन्नाथ की ‘चंदन जात्रा’ और ‘अक्षय तृतीय’ उत्सवों का आयोजन ओडिशा के पुरी मंदिर परिसर में रविवार को किया जाएगा।
- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 61 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 1,016 हुई जबकि 31 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 7 और लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 29 पर पहुंच गई है।
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 2,059 हो गई।
- महाराष्ट्र के अमरावती शहर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8 नए मामले सामने आए है
- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते कई दिनों तक एक क्रूज जहाज पर फंसे गोवा के चालक दल के सदस्यों से बात की जिन्हें हाल ही में मुंबई में उतारा गया है।
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 775 हुई, संक्रमण के कुल 24,506 मामले।
-पश्चिम बंगाल में कोरोन वायरस महामारी के मद्देनजर लागू बंद का उल्लंघन करने के मामले में करीब 34,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
-आज से बाजारों में सशर्त खुलेंगी दुकानें, 50% कर्मचारी करेंगे काम।
-दुनियाभर में कोरोना से 1 लाख 96 हजार 258 लोगों की मौत।
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख 12 हजार 607, संक्रमण से 7 लाख 78 हजार 388 मरीज ठीक हुए।
-पाकिस्तान में लॉकडाउन 9 मई तक बढ़ाया।
-इंदौर में कोरोना के 56 नए मामले आए, कुल संक्रमित 1085।
-दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में 11 चिकित्सकों सहित 31 कर्मियों में अभी तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
- केंद्र ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से पैदा हुई स्थिति अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई सहित बड़े या उभरते हॉटस्पॉट इलाकों में खास तौर पर गंभीर है। सरकार ने इन शहरों में हालात की निगरानी करने के लिये अंतर-मंत्रालयी टीमें भी भेजी हैं।