DM ऑफिस फोन कर मंगाए चटनी संग समोसे, मिली यह सजा...

मंगलवार, 31 मार्च 2020 (12:12 IST)
रामपुर। एक तरफ पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, 21 दिनों का लॉकडाउन भी घोषित किया गया है लेकिन कुछ लोग इस खतरनाक स्थिति में भी मसखरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा उत्तरप्रदेश के रामपुर में देखने को मिला जब एक युवक ने डीएम कार्यालय में फोन कर चटनी के साथ समोसा ऑर्डर कर दिया।
 
बस फिर क्या था। जिला मजिस्ट्रेट औजनेय कुमार के आदेश पर युवक के लिए ऑर्डर पर 4 समोसे बनवाएं गए और चटनी के साथ सर्व भी किए गए। लेकिन इसके बाद ऑर्डर करने वाले युवक को ऐसी सजा मिली की शायद ही वह कभी समोसा का स्वाद ले पाए।
 
देश के अन्य हिस्सों की तरह ही रामपुर में भी जरूरतमंदों तक सामान पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। कई लोग इसका नाजायज फायदा भी उठा रहे हैं। कोई पान मंगा रहा है तो किसी को प्रेंक कॉल करने में मजा आ रहा है। डीएम ने भी ट्वीट कर कहा कि अगर व्यवस्‍था में मदद नहीं कर सकते तो उसका मजाक नहीं बनाए। 
 
लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों को परेशान करने की सजा के रूप में जिला मजिस्ट्रेट ने युवक को नाले की सफाई के लिए एक आदेश भी भेजा। युवक को इस आदेश को मानते हुए नाले की सफाई करनी पड़ी। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाले की सफाई करते हुए युवक की तस्वीरें साझा कीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी