इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में लोग किस कदर परेशान हैं, इसका ताजा मामला मंगलवार को इंदौर के ग्रेटर कैलाश अस्पताल के सामने देखने को मिला, जहां एक मरीज अस्पताल से भागकर बाहर सड़क पर आकर बैठ गया। दूसरी ओर, अस्पताल की तरफ से कहा गया कि मरीज को छुट्टी दे दी गई है।
महेश ने बताया कि उसने पहले भी कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन उसे जाने नहीं दिया। बाहर बैठते समय मरीज को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। अत: वहां मौजूद लोग बार-बार उसे ऑक्सीजन लगाने के लिए मना रहे थे। हालांकि उसने कहा कि मर जाऊंगा पर मास्क नहीं लगाऊंगा।
क्या कहना है अस्पताल का : दूसरी ओर, अस्पताल के डॉक्टर शुभम बुंदेला ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए कहा कि महेश पहली बार ही अस्पताल से भागा था। उसका ट्रीटमेंट चल रहा था और वह काफी समय से अकेला था। हो सकता है कि इससे परेशान होकर उसने भागने की कोशिश की हो। हालांकि उसकी इस हरकत के बाद हमने उसे डिस्चार्ज कर दिया है।