प्रदेश में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 31 दिन और रिकवरी रेट 64.3 फीसदी पहुंच गया है, जबकि भारत की 47.9 प्रतिशत है। देश की तुलना में मध्यप्रदेश में लगभग 2 प्रतिशत नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि पहले ये 8 प्रतिशत तक थे। वहीं देश में कोरोना के मरीजों का डबलिंग रेट वर्तमान में 15 दिन के आसपास बना हुआ है।
ALSO READ: मानसून बन सकता है कोरोना का कैरियर,संक्रमण के और तेजी से फैलने का मंडराया खतरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। प्रदेश में पॉजिटिव केस आ जरूर रहे हैं पर उससे ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की लॉकडाउन खत्म होने के बाद असावधान बिल्कुल नहीं हो, हर व्यक्ति को पूरी सावधानी रखनी होगी, नहीं तो हम संक्रमण को रोक नहीं पायेंगे।