इंदौर में 1407 सैंपलों में 1354 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, 53 नए Corona मरीज मिले, कुल संक्रमित 1780
इंदौर। कोरोना महामारी में देश के टॉप 20 रेड जोन में चौथे नंबर पर शुमार इंदौर में शुक्रवार को 53 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1800 के नजदीक पहुंच गया है। एक नई मौत हुई और कुल मृतक संख्या 87 पर पहुंच गई। देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 1407 सैंपलों में 1354 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि शुक्रवार को कुल टेस्ट किए सैंपलों की संख्या 1407 रही, जिसमें से 53 मरीजों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1353 मरीजों की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया। 53 नए मरीजों के साथ शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1780 पर पहुंच गई है।
इससे पूर्व भोपाल से शाम 6 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 781 कोरोना मरीजों की हालत स्थिर है जबकि 197 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। भोपाल में 679 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 278 मरीजों की हालत स्थिर और 23 मरीजों की हालत गंभीर है। यहां पर कोरोना से 24 मौतें हुई हैं। 354 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शाम 6 बजे के बुलेटिन में इंदौर की नई 1 मौत को शामिल नहीं किया गया था। इंदौर में जहां कुल 87 मौतें हुई हैं, वहीं भोपाल में 24, उज्जैन में 43, खरगोन में 8, खंडवा में 7, जबलपुर में 5 और मंदसौर, बुरहानपुर व ग्वालियर में 44 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।