पश्चिम बंगाल में कोरोना पाबंदियों पर ढील, फिर से खुलेंगे जिम, सलून और दफ्तर
सोमवार, 28 जून 2021 (17:33 IST)
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब वक्त के साथ धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। देश के तमाम राज्यों में लॉकडाउन हटाया जा चुका है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लागू पाबंदियों को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि अब राज्य में सलून और ब्यूटी पार्लर खोले जा सकेंगे।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, सलून और ब्यूटी पार्लर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बज तक खोला जाएगा। इसके साथ-साथ कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के बराबर लोगों की ही मौजूदगी ह सकेगी। यही नहीं सलून में मौजूद स्टाफ का वैक्सीनेटेड होने भी बेहद जरुरी है।
सीएम ममता बनर्जी ने जिम पर लगी पाबंदियां भी हटा दी है। जिम को भी 50 फीसदी लोगों के साथ शुरू किया जा सकता है। ममता सरकार ने उद्योगों धंधों में भी बड़ी राहत दी है। अब निजी और कॉर्पोरेट ऑफिस को 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ सुबह 10 से 4 बज तक खोला जाएगा।
जानकारी के लिए बतादें कि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव होने के बाद कोरोना से निपटने के लिए पाबंदियों को लागू किया था। हालांकि, कई बार इन पाबंदियों को बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब घटते मामलों के कारण इसमें ढील दी जा रही है।