स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार यूके से हाल में आए 3 लोगों में से 1 की रिपोर्ट में नए प्रकार के विषाणु (यूके स्ट्रेन) की पुष्टि हुई है। इसके मद्देनजर वराछा, अडाजण समेत कुछ इलाकों में खासी एहतियात बरती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय के बाद शनिवार को राज्य में 500 से अधिक नए मामले सामने आए थे और 1 मौत दर्ज हुई थी। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,900 से अधिक हो गई है। 40 से अधिक लोग वेंटिलटर यानी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। सूरत और अहमदाबाद में 100-100 से अधिक नए मामले सामने आए थे। (भाषा)