महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने कहा कि नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारी सीजन होने के कारण भीड़ भी बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञों ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक में कहा कि अगर इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं। अगले दो-तीन दिनों में नागपुर जिले में व्यापारियों, उद्यमियों की बैठक कर सख्त कोरोना रोकथाम उपायों की शुरुआत की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। विभिन्न विभागों द्वारा समीक्षा प्रस्तुत की गई। चिकित्सा के क्षेत्र के विशेषज्ञों ने यह विचार व्यक्त किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर त्योहारों, समारोहों और आयोजनों में भीड़ को नियंत्रित करना आवश्यक है।
सोमवार को पॉजिटिव पाए गए 12 रोगियों में एक 5 साल का लड़का था। पांच मरीजों ने टीके की दो खुराक ली थी। एक खुराक लेने वालों की संख्या 4 है। इनमें से 4 को एम्स, एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक आवास पर भी छह मरीज हैं।