नई दिल्ली। अमेरिका, यूरोप सहित दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। दुनियाभर में इसके इलाज के लिए नित नई दवाइयां खोजी जा रही है। इस बीच अमेरिका में वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं कि क्या मशरूम से कोरोना का इलाज संभव है?
MACH-19 को लेकर जारी तीसरे ट्रायल में मशरूम के औषधिय गुणों का आकलन किया जा रहा है। इसे कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत में कैप्सूल के तौर पर दिया गया, क्या इससे एंटीबॉडीज बढ़ सकती है और इम्युन सिस्टम किस तरह रिस्पांस करता है।
मशरूम के फायदे : मशरूम में विटामिन बी, डी, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम भरपूर मात्रा में होता है। यह मांसपेशियों की सक्रियता में बेहद फायदेमंद होता है। मशरूम में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट होते है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने और वजन घटाने में मदद करते हैं। मशरूम में मौजूद तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।