बिहार में मुफ्त में दिया जाएगा कोरोना का टीका, नीतीश मंत्रिमंडल का फैसला

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (23:28 IST)
पटना। कोविड-19 का टीका उपलब्ध हो जाने के बाद बिहार में सभी लोगों को इसे मुफ्त दिया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला किया। पिछले महीने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया था।
ALSO READ: भारत में किसी भी दिन शुरू हो सकता है कोरोना का टीकाकरण, केंद्र ने राज्यों से कहा- रहें तैयार
मंत्रिमंडल ने 'सात निश्चय पार्ट-2' के क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी।यह मुख्यमंत्री के सात निश्चयों का दूसरा हिस्सा है, जो शासन पर उनके ब्लूप्रिंट की छाप है। पिछले कार्यकाल में पूरे हुए कार्यों के बाद अब यह अगली कड़ी है। मुफ्त कोरोना टीका सात निश्चय के कई अहम अवयवों में एक 'के लिए स्वास्थ्य सुविधा' के तहत होगा।
 
उल्लेखनीय है कि हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भी अपने घोषणा-पत्र में मुफ्त कोरोनावायरस टीके का वादा किया था। भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ राजग का घटक है। मंगलवार की मंत्रिमंडल बैठक में अन्य निर्णय भी लिए गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी