दिल्ली में अभी तक 1 विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, वहीं उत्तरप्रदेश में भी 1 विदेशी सहित 19 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 3 विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में 2 विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं।
राजस्थान में 2 विदेशियों समेत 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में 3 मामले सामने आए हैं, वहीं आंध्रप्रदेश में 2 लोग इससे संक्रमित हैं। ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में 1-1 मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।