'ला रिपब्लिका' अखबार के मुताबिक, स्थानीय लोगों को समूह पलमेरो स्थित सुपरमार्केट में भुगतान किए बिना सामान लेकर भाग गए। किसी एक व्यक्ति को कैशियर के काउंटर पर चिल्लाते हुए सुना गया कि हमारे पास देने को पैसे नहीं है लेकिन हमें खाना चाहिए। सिसली के एक अन्य शहर जहां पर छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति है, वहां स्थानीय लोगों ने मुफ्त में खाना देने का दबाव बनाया।
अखबार को इस क्षेत्र के प्रभारी मंत्री ग्यूसेप प्रोवेनज़ानो ने बताया कि इलाका 'सामाजिक टाइम बम' बनता जा रहा है और डर है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो स्वास्थ्य, आय और भविष्य के बारे में अधिकतर आबादी की जो चिंता है वह किसी भी दिन गुस्से और नफरत का रूप ले सकती है।