लद्दाख में ईरान से लौटे शख्‍स की मौत, कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे

सोमवार, 9 मार्च 2020 (11:14 IST)
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर आई कि लद्दाख में एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई। खबरों के अनुसार यह मरीज 26 फरवरी को ईरान से लौटा था। खबरों के अनुसार व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे।
 
हालांकि संदिग्ध व्यक्ति कोरोना से पीड़ित था या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 40 मामले सामने आ चुके हैं।
 
लद्दाख से एक दल ईरान से 26 फरवरी को लौटा था। इसके 3 सदस्यों को जिला अस्पताल लेह में भर्ती करवाया गया था। इनमें से दो में शनिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।
 
शख्स के सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में भेजे गए हैं। लद्दाख के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से किसी की भी मौत होने से मना किया है।
 
जम्मू में भी रविवार को ईटली से आए दो लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे दोनों में एक की हालत ठीक थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी