क्या होता है लॉकडाउन : सामान्य तौर लोगों को बड़ी आपदाओं से बचाने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया जाता है। लोगों को एक निश्चित इलाके में रोकने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। फुल लॉकडाउन का मतलब होता है कि लोग अपने घरों से बिलकुल बाहर नहीं निकल सकते, जब तक कि कोई मेडिकल इमरजेंसी या बड़ा कारण न हो।
दूध, सब्जी, किराना और दवाओं की दुकानें लॉकडाउन के दायरे से बाहर होती हैं, लेकिन इन दुकानों पर बेवजह भीड़ लगाने से बचना आवश्यक होता है।
क्या करें : लॉकडाउन की स्थित में बस आपको घर में ही रहना होगा। हालांकि आप रोजमर्रा की चीजों जैसे राशन, दवा, पैसों के लिए घर से बाहर जा सकते हैं, लेकिन इस दौरान भी आपको भीड़ से बचना होगा। सरकार आपको सुरक्षित रखने के लिए ही यह फैसला लेगी ताकि कोरोना वायरस को जड़ से मिटाया जा सके।