CoronaVirsu India Update : 24 घंटे में बढ़े 6.8 फीसदी नए मरीज, लगातार तीसरे दिन 1000 से ज्यादा की मौत
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (09:53 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1,72,433 नए मरीज मिले, 2,59,107 रिकवर हुए और 1008 लोगों की मौत हो गई। इस तरह फरवरी में लगातार तीसरे दिन कोरोना की वजह से एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
कल के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में 6.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जबकि मृतकों की संख्या में 725 अंकों की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर एक बार फिर बढ़ 10.99 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 18 लाख 03 हजार 318 लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 97 लाख 07 हजार 414 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि महामारी की वजह से 4,98,983 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल 15,33,921 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इन राज्यों में क्या है कोरोना का हाल
-कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 20,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,44,338 हो गई, जबकि 81 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 39,137 पर पहुंच गई।
-तमिलनाडु में कोविड-19 के 14,013 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,75,329 हुई। संक्रमण से 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत। महामारी से यहां अब तक कुल 37,636 लोग मारे जा चुके हैं।
-मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 7,359 नए मामले, 6 की मौत।
-उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 22 और मरीजों की मौत हो गई तथा 5,052 नए संक्रमित पाए गए हैं।
-दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,028 नये मामले सामने आए और महामारी से 27 मरीजों की मौत हो गई।
क्या है वैक्सीनेशन का हाल : भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 167।80 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर टीके की 94,48,84,202 पहली खुराक और 71,97,19,108 दूसरी खुराक दी गई है।