Corona In India : कोरोना के नए मामलों में फिर आई गिरावट, 24 घंटे में 35,499 नए मामले, 447 की मौत
देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख 2 हजार 188 है। देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 45 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना के कुल मामले : 3,19,69,954
एक्टिव केसेस : 4,02,188
कुल रिकवरी : 3,11,39,457