Corona In India : कोरोना के नए मामलों में फिर आई गिरावट, 24 घंटे में 35,499 नए मामले, 447 की मौत

सोमवार, 9 अगस्त 2021 (09:58 IST)
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं। 447 लोगों की मौत हो गई।  
ALSO READ: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में 4 मंदिरों में तोड़फोड़, हिन्दुओं के घरों और दुकानों को भी बनाया निशाना, 10 गिरफ्‍तार
देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख 2 हजार 188 है। देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 45 मामले सामने आए हैं।
ALSO READ: गुजरात के अमरेली में भयानक सड़क हादसा, झोपड़ी में सोए लोगों को ट्रक ने कुचला, 8 की मौत
देश में कोरोना के कुल मामले : 3,19,69,954
एक्टिव केसेस : 4,02,188
कुल रिकवरी : 3,11,39,457
कुल मौतें : 4,28,309

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी