अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब साबरमती नदी में कोरोनावायरस मिला है। साबरमती के साथ ही कांकरिया और चंदोला झील से लिए गए सैंपल भी संक्रमित मिले हैं। देश के कई शहरों में सीवेज लाइन में कोरोना वायरस के जीवित मिलने की पुष्टि हुई थी लेकिन ऐसा पहली बार है अब प्राकृतिक जल स्त्रोत में भी कोरोना वायरस का पता चला है।