देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार 154 नए मामले दर्ज, 724 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ज्यादा

सोमवार, 12 जुलाई 2021 (10:00 IST)
नई दिल्ली। देश में कई दिनों बाद कोरोनावायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले दिन 39 हजार 649 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
ALSO READ: कोरोना से रिकवरी में भारत बना नंबर 1 देश, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वायरस को मात दी
देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.22 फीसदी हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले दिन कोरोना से 724 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अब तक कोरोना से 4 लाख 8 हजार 764 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
दुनिया में रिकवरी में नंबर एक देश : कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भारत में रविवार को 3 करोड़ के पार हो गई। भारत सबसे ज्यादा रिकवरी के मामले में अब दुनिया में सबसे आगे है।
 
दूसरे नंबर पर अमेरिका है। वहां 2.9 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। तीसरे नंबर पर ब्राजील है। विश्व में तीनों देश कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी