नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,727 नए मामले सामने आए, 28,246 रिकवर हुए जबकि 277 लोगों की मौत हो गई। एक दिन पहले 23,529 मामले सामने आए थे। देश में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 15,914 कोरोना संक्रमित केरल में मिले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,75,224 हो गई है, जो 196 दिन में सबसे कम है।
संक्रमण से 277 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,339 हो गई। देश में अभी 2,75,224 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 1,796 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।