कोरोना का कहर, 1 दिन में 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत, मृतक संख्या 2.5 लाख पार
बुधवार, 12 मई 2021 (10:19 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.48 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2.5 लाख के पार पहुंच गया है।
इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 24,46, 674 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,48,421 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,33,40,938 हो गया। वहीं इस दौरान 3,55,338 लोग इस महामारी से ठीक हुए। अब तक 1,93,82,642 लोग संक्रमित हो गई।
देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 37,04,099 है। इसी अवधि में 4205 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई है।
India reports 3,48,421 new #COVID19 cases, 3,55,338 discharges and 4205 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 2,33,40,938
Total discharges: 1,93,82,642
Death toll: 2,54,197
Active cases: 37,04,099
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.04 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.87 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामले 31803 घटकर 5,61, 347 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 71,966 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 45,41, 391 हो गई है। जबकि 793 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77, 191 हो गया है।