CoronaVirus India Update : 71 दिन बाद 24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए मरीज, 3,303 मरीजों की मौत

रविवार, 13 जून 2021 (10:36 IST)
नई दिल्ली। देश में 71 दिन बाद रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 80,834 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,303 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर और घटकर 4.25 प्रतिशत रह गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 2,94,39,989 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। महामारी से 3,303 मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,70,384 हो गई।

मौत के 3,303 नए मामलों में 1,966 महाराष्ट्र से, 374 तमिलनाडु से, 171 केरल से और 144 कर्नाटक से हैं। देश में संक्रमण से अब तक 3,70,384 मरीजों की मौत हुई है। इसमें महाराष्ट्र में 1,08,333, कर्नाटक में 32,788, तमिलनाडु में 29,280, दिल्ली में 24,800, उत्तर प्रदेश में 21,735, पश्चिम बंगाल में 16,812, पंजाब में 15,503 और छत्तीसगढ़ से 13,311 मामले हैं।
 
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है।
 

India reports 80,834 new #COVID19 cases, 1,32,062 patient discharges, and 3,303 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry.

Total cases: 2,94,39,989
Total discharges: 2,80,43,446
Death toll: 3,70,384
Active cases: 10,26,159

Total vaccination: 25,31,95,048 pic.twitter.com/SFoVHtjgeK

— ANI (@ANI) June 13, 2021
शनिवार को 19,20,477 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए की गई कुल जांच का आंकड़ा 37,62,32,162 हो गया जबकि दैनिक संक्रमण दर घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है। यह लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। साथ ही बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है और यह 4.74 प्रतिशत दर्ज की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी