7 राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना केसेस, 11,191 एक्टिव मरीज

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (10:43 IST)
नई दिल्ली। देश के 7 राज्यों में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 39 हजार 972 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,191 पर पहुंच गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से मौत के 6 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,191 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 133 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.25 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,07,038 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.30 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।
 
Koo App
#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी